Koobay 14" Wooden Trousers Bottom Clips Hangers w Rose Gold.
Interested: 05 Availablity: In Stock
All Religious Books are available in Temple Stores. Our mission is to share the Good of Hinduism, Loving, Faith and Serving.
उदर भरण का उतना ही कार्य हमें करना चाहिये , जिससे सामान्य सादगीपूर्ण निर्वाह चल सके , इससे अधिक करना अपना मूल्यवान समय खोना है , लालच है , परिग्रह है । हमारा जन्म शिश्नोदर की पूर्ति हेतु नहीं हुआ है । चौरासी लाख योनियों में भटकने के बाद यह जन्म हमने पाया है । एक विशिष्ट लक्ष्य की पूर्ति हेतु- वह लक्ष्य है- ईश्वर को पाना । वही हमारा केन्द्र है ।
छत्तीसगढ़ के पीठाधीश्वर
शास्त्रों में अष्ट सिद्धियों की चर्चा की गई है । बालक भगवान् विभिन्न प्रकार के चमत्कारों के आगार थे । उनके पास चमत्कार अनायास ही घटित होता था । ऐसा प्रतीत होता है कि परमेश्वर के इस लाड़ले को अष्ट सिद्धियों से विभूषित करके इस पावन क्षेत्र , छत्तीसगढ़ में कुछ विशिष्ट कार्य के संपादनार्थ अवतरित किया था । ईश्वर की लीला अद्भुत है । एक तरफ तो बालक भगवान् को शैशव में , अत्यन्त अबोध अवस्था में उसके इस जन्म जनक जननी से वंचित कर दिया , धन , जन , परिवार , जन्म ग्राम - इन सबसे उन्हें हीन कर दिया , तो दूसरी ओर अमोध , अकूत , अकल्पित अक्षय भंडार ( सिद्धियों ) का स्वामी बना दिया , बेताज का बादशाह बना दिया । अष्ट सिद्धियों उनके चरण चूमती थीं ।
ये अष्ट सिद्धियां है -
बच्चों में बच्चे बन जाते , बूढों में रम जाते हैं । अपने शिशु लीलाओं से , सबके मन को भाते हैं ।।
एक दान करें
भक्तजन
मदद